Bemetara news: रोजगार सहायक बर्खास्त

Bemetara news
Bemetara news

Bemetar news : कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेशानुसार जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत हाथीडोब में मनरेगा के कार्य में अनियमितता बरते जाने संबंधी शिकायत सही पाए जाने पर सर्व संबंधितों (सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक/तकनीकी सहायक) से अनियमित भुगतान राशि की वसूली की जाकर सचिव ग्राम पंचायत की आगामी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। साथ ही तकनीकी सहायक हेमलता सिंन्हा को मनरेगा में संपादित नाली निर्माण कार्य में प्राप्त शिकायत की जांच में महात्मा गांधी नरेगा प्रावधानों के विपरीत कार्य करते हुए अनियमितता बरती गई है। शासकीय कार्य में अनियमितता व लापरवाही बरतने हेतु उनके सेवा अवधि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाने की कार्यवाही की गई हैं।

बेमेतरा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिले में रोजगार मुखी एवं जल संवर्धन के काम द्रुत गति से कराए जा रहे हैं । जिले के पंजीकृत परिवारों को उनकी मांग के अनुसार नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। माह जुलाई तक जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत योजना क्रियान्वयन के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से किया जा रहा है

प्रशासन बेमेतरा में एक्शन मोड पे दिखाई दे रही है हाल ही में कुछ दिन पहले ही बेमेतरा से कार्यपालन अभियंता को निलंबित किया गया था

Bemetara news मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली जिसमे लापरवाह अधिकारीयों को निलंबित और कुछ को नोटिस भेजा गया है , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की किसी भी लापरवाह अधिकारी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा मुख्यमंत्री ने कार्यवाही का आदेश दिया जिसके बाद लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग ने 6 कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित कर दिया और 4 को कारण बताओ नोटिस जरी कर दिया है उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन पर विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है |राज्यशासन के लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग ने जल जियन मिशन के कार्यो में लापरवाही बरतने और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किये जाने को लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता जगदीश कुमार, बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता यू.के.राठिया ,बैकुंठपुर के कार्यपालन अभियंता चंद्रबदन सिंह,बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता एस.पी. मांडवी ,और सुकमा के कार्यपालन अभियंता जे.एल.महला, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | और वंही दुर्ग के कार्यपालन अभियंता उत्कर्ष पाण्डेय,बलोदा बाजार के कार्यपालन अभियंता सुक्रांत साहू , मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यपालन अभियंता एस.एस.पैकर, और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यपालन अभियंता कमल कंवर को कारण बताओ नोटिस जरी किया गया है

Bemetara news:हमसे जुड़ने के लिए हमारे ब्लॉग sit https://chattisgarhiyajankari.blogspot.com/ पर विजिट करें

और हमारे वेबसाइट https://mayaru.online ko clik करे

और नया पुराने