कोटा विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में सामिल हुए : प्रबल प्रताप सिंह जूदेव -

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव -पौधे के बड़े होने तक उसके बच्चे की तरह देखभाल करो बाद में बड़ा होने पर वह मां की तरह आपकी चिंता करेगा

बिलासपुर करगी रोड कोटा प्रबल प्रताप जूदेव कोटा विधानसभा रतनपुर पहुंचे मां महामाया का दर्शन पश्चात साहू समाज द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर सभा को संबोधित किया प्रबल प्रताप जूदेव ने कहां पेड़ के बड़े होने तक उसके बच्चे की तरह देखभाल करो बाद में बड़ा होने पर वह मां की तरह आपकी चिंता करेगा आओ मिलकर एक नया निर्माण करें पेड़ लगाकर धरती मां का श्रृंगार करें कार्यक्रम पश्चात ग्राम पंचायत चपोरा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कोटा विधानसभा
कोटा विधानसभा

कोटा विधानसभा के सुदूर क्षेत्र सिलपहरी कारीमाटी पंहुचे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव –

कोटा विधानसभा के सुदूर क्षेत्र सिलपहरी कारीमाटी में आदिवासी परिवार के दो सगे भाइयों की मलेरिया के कारण मृत्यु की दुःखद सूचना प्राप्त होने पर परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर परिजनों को सहायता राशि दिलवाने का विशेष आग्रह किया

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

कोटा विधानसभा के सुदूर क्षेत्र सिलपहरी कारीमाटी में आदिवासी परिवार के दो सगे भाइयों की मलेरिया के कारण मृत्यु की दुःखद सूचना प्राप्त होने पर परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर परिजनों को सहायता राशि दिलवाने का विशेष आग्रह किया। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में दवा छिड़काव एवं ग्रामवासियों को मच्छरदानी उपलब्ध करवाने का निवेदन किया। और अपने हाथो से मच्छरदानी का वितरण किया

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

कार्यक्रम मैं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ लव कुश कश्यप प्रदेश सदस्य भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ तीरथ यादव मंडल अध्यक्ष रतनपुर मनोहर राज जनपद अध्यक्ष कोटा सुमंत जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष तिलक साहू चुन्नी साहू प्रदीप कौशिक राजू राठौड़ बाबा गोस्वामी विकास सिंह गणेश राम साहू बैकुंठ जायसवाल मोहन श्रीवास राजेश कश्यप मंडल अध्यक्ष बिलगाना सौरभ शर्मा बिलासपुर आकाश पांडे बिलासपुर एसडी एम कोटा घनश्याम रात्रि नगर पंचायत अध्यक्ष रतनपुर मध्यम सिंह खैरा निरंजन मंडल महामंत्री मनोज गुप्ता सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

जाने छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में क्या हुआ clik करे और follow करे

और नया पुराने