बिलासपुर में जारी है अवैध कबाड़ पर कार्यवाही

बिलासपुर | समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके बाद पुलिस विभाग एक्शन मोड़ में दिख रही है अलग अलग जगह छापा मार कर अवैध कबाड़ को जप्त किया जा रहा है

, निर्देश का पालन करते हुये थाना प्रभारी सरकंडा निरी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर बसंत विहार चौक के पास स्थित कबाड़ी दुकान पर रेड कार्यवाही किया गया जहां लोहे का अलग अलग साइज का पाइप 18 नग, रॉड के कटे हुए टुकड़े, टिन आदि कबाड़ मिला, उक्त कबाड़ के दस्तावेज़ के सम्बन्ध में दूकान संचालक शिव कुमार चंद्रवशी से बिल तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने नोटिस दिया गया। लायसेंस पेश न कर पाने के कारण कबाड़ को अवैध घोषित कर उचित कार्यवाही किया जा रहा है

बिलासपुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशान पर अवेध कबाडीयों के विरूद्ध अभियान के तहत खपरगंज में नटराज स्टेशनरी गली कबाड दुकान मालिक मोहम्मद इरफान के कबाड दुकान चेक की गई जहां अधिक मात्रा में में अवैध कबाड रखा हुआ पाया गया इस संबंध में बील प्रस्तुत करने तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने नोटिस दिया गया जो बील व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताया, जो कबाड चोरी की होने की सेंदेह पर कबाड दुकान में पाये गये अवैध रूप रखे

और नया पुराने