जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी भिलाई में मनाएगी जबर हरेली

जोहर छत्तीसगढ पार्टी ( छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना) भिलाई में 28 जुलाई को “जबर हरेली” हरेली त्योहार मानने जा रही है

हरेली त्योहार

हरेली त्योहार छत्तीसगढ के प्रमुख त्योहार में से एक है इस त्योहार को छत्तीसगढ़ में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है छत्तीसगढ़ राज्य का पहला त्यौहार है जो वहां के लोग बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. हरेली तिहार के दिन से बहुत से खेलो का आयोजन किया जाता है. हरेली त्यौहार के दिन हर किसान कृषि की पूजा करते है तो वही बड़े से लेकर छोटे बच्चे तक गेंडी चढ़ते है. गेंडी चढ़कर गावो में घूमते है और गेंडी पर घुमने का खूब मजा लेते है
यह एक कृषि का त्यौहार है और इस साल हरेली त्योहार 8 अगस्त को है

जबर हरेली भेलाई
जोहर छत्तीसगढ पार्टी ( छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित बघेल ने इस साल जबर हरेली भेलाई के लिए 28जुलाई को तय किया है जिसमे प्रदेश के जनता से जबर हरेली भेलाई में पंहुचने की अपील की है

इस कार्यक्रम में होगी सभा
जबर हरेली भेलाई कार्यक्रम में एक सभा भी होने वाली है जिसकी जेसीपी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल जेसीपी प्रदेश के कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे

विशाल रैली भी निकाली जाएगी
इस कार्यक्रम में एक रैली निकाली जाएगी जो अंबेडकर चौंक पवार हाउस से निकलेगी

– पवन साहू ( छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना) नवागढ़ खंड संयोजय

और नया पुराने