चिकित्सालयों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थानों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों और उनमे काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए योजना तैयार की गई है 
  चिकित्सा संस्थानों के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर निम्न योजना तैयार किया गाया  -


1. सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं गार्ड की व्यवस्था 
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक, ने आदेश दिया की पर्याप्त संख्या में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं गार्ड की व्यवस्था को जाय । और संवेदशील स्थानों एवं क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश के लिए उचित व्यवस्था रहे व सुरक्षा गार्ड लगाने को भी कहा गया है।

2.सी.एच.सी. एवं पी.एच.सी. में गार्ड की व्यवस्था

जिले के सभी सी.एच.सी. एवं पी.एच.सी. सेंटर में गार्ड की व्यवस्था की जाने को कहा गया जिसके लिए  जीवनदीप समिति या जिला प्रशासन द्वारा अन्य मद से निजी सुरक्षागार्ड हेतु बोला गया है।

3.द्वारा रात्रि गश्त में लगने वाले अधिकारियों को निर्देश 
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  द्वारा रात्रि गश्त में लगने वाले अधिकारियों को सभी मेडिकल कॉलेज सी.एच.सी., पी.एच.सी., जिला अस्पताल, नर्सिंग कॉलेजेस आदि चिकित्सा संस्थाओं में पेट्रोलिंग करने और  उपस्थित स्टाफ से खैरियत रिपोर्ट लेने निर्देशित किया गया। जिसके लिए संस्थानों में एक-एक रजिस्टर बनाने का प्रस्ताव रखा गया ।
4.डायल 112 का उपयोग करने का निर्देश
किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 का उपयोग करने और नजदीकी थाना, पुलिस कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी, एसडीओपी/सी.एस.पी. अन्य अधिकारियों, पेट्रोलिंग स्टाफ का मोबाईल नंबर अपने संस्थान में  चस्पा करके रखने को कहा गया। जिससे सीएमएचओ कार्यालय के माध्यम से सभी को तत्काल उपलब्ध करा जा सके।
5.कॉलेज/हॉस्टल में रहने बालें छात्र/छात्राओं को रात को बाहर न निकलें दिया जाए 
कॉलेज/हॉस्टल में रहने बालें छात्र/छात्राओं को अनुशासित रखे और  अनावश्यक रूप से अधिक देर रात्रि तक बाहर भ्रमण पर रोक लगाने की बात कही गई है।
6. पी.एच.सी./सी.एच.सी. मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के आसपास पान ठेला में असामाजिक तत्वों पर रोक 
जिले के  कुछ पी.एच.सी./सी.एच.सी. मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के पास पान ठेला  के कारण असामाजिक तत्वों के इकट्ठा होने से यातायात बाधित होने की बात सामने आई है। जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निगम / पंचायत के माध्यम से उन्हें वैधानिक रूप से हंटाने  की प्रक्रिया किए जाने को बात कही गई है ।
7.निजी सुरक्षा गार्डो का पुलिस वैरिफिकेशन अनिवार्य
  पीछले कई मामलों में संस्थानों में काम कर रहे सुरक्षागार्डी द्वारा ही अपराध की घटना  किया जाना पाया गया है। इसलिए सभी की अपने-अपने संस्थानों में कार्यरत निजी सुरक्षा गार्डो का पुलिस वैरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करायें एवं सर्टिफाईड सुरक्षा एजेंसी से ही गार्ड हायर करने का आदेश दिया गया ।
इस बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को शीघ्र पालन करने का निर्देश दिए गए हैं।
इस बैठक में बिलासपुर पुलिस अधिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी सहित मेडिकल कॉलेज, अस्पताल के अधिकारी उपस्थित रहे।