भोरमदेव में कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

भोरमदेव में कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
 सीएम विष्णू देव साय आज भोरमदेव मंदिर पंहुचे और मंदिर में पूजा अर्चना की । सीएम विष्णू देव साय ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की । सीएम विष्णू देव साय का यह पहला दौरा था भोरमदेव का जिसके बाद भोरमदेव से कवर्धा के लिए रवाना हो गए।

आज श्रावण मास का तीसरा सोमवार था । जिसके कारण आज भोरमदेव में पूरे दिन श्रद्धालुओ की भीड़ थी । शिव भक्त दूर दूर से कांवर यात्रा कर भोरमदेव में जल अर्पित करने पंहुचे थे। वैसे तो भोरमदेव मंदिर में पूरे श्रावण मास कांवड़ियों और श्रद्धालुओ का ताता लगा रहता है लेकिन आज तीसरा सोमवार होने के कारण भीड़ कुछ ज्यादा थी । 

सीएम विष्णू देव साय ने किया प्रसाद वितरण
सीएम विष्णू देव साय ने भोरमदेव में पहले फूलों की वर्षा की जिसके बाद मंदिर प्रांगण पंहुचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के खुशहाल जीवन के लिया प्रार्थना की और श्रद्धालुओ,भक्तजनों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी जिसके बाद मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया। जिसके बाद कवर्धा के लिए रवाना हो गए। सीएम साय का यह पहला दौरा था जिसको देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और स्थानीय कार्यकर्ता भी सामिल रहे । 
और नया पुराने