छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर कार्यवाही जारी बीजापुर सीमा पर 6 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर कार्यवाही जारी बीजापुर सीमा पर 6 नक्सली ढेर 

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों पे प्रहार जारी है। सुरक्षा बलो द्वारा लगातार नक्सलियों पे कार्यवाही की जा रही है । तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बल के जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे 6 नक्सलियों की मारे जाने की खबर अराही है।
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद तेजी से की जा रही कार्यवाही
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे में नक्सलियों से निपटने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई गई थी । जिसके बाद लगातार नक्सलियों पे कार्यवाही की जा रही है ।
एक पुलिस जवान भी गंभीर रूप से घायल
खबरों के अनुसार मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

तेलंगाना भागने की कर रहे थे तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का नक्सली कमांडर लक्ष्मण समेत अन्य नक्सली जंगल के रास्ते तेलंगाना की ओर जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों को घेर लिया। जिसके बाद दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में जहां छह नक्सली ढेर हो गए हैं। जिसमे नक्सली कमांडर लक्ष्मण भी सलीम है । 
ऑपरेशन के इंचार्ज एसपी पंकज परितोष ने कहा कि पुलिस के बढ़ते दबाव से नक्सलियों के छत्तीसगढ़ से भाग कर तेलंगाना आने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद ग्रेहाउंड फॉर्स के जवानों ने नक्‍सलियों की तलाशी के लिए अभियान चलाया। और मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया।
और नया पुराने