प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने रतनपुर कोटा मार्ग में टूटे चांपी नाला पुल का निरीक्षण किया

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने रतनपुर कोटा मार्ग में टूटे चांपी नाला पुल का निरीक्षण किया 

कोटा से रतनपुर मार्ग में चांपी नाला का पुल पिछले वर्ष टूट गया था जिससे वहा से आवाज बंद हो गया था ग्रामीणों ने पुल के कुछ हिस्सों में मिट्टी डाल कर उसे बाइक से चलने योग्य बनाया । 

जल्द होगा पुल का निर्माण
प्रबल प्रताप जूदेव ने इस मामले में ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को देखते हुए इसका निरीक्षण किया और PWD ke एसडीओ और इंजीनियर से चर्चा की ताकि जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो सके जिससे ग्रामीणों की आवाजाही की समस्या खत्म हो सके ।

15 माह से टूटा हुआ है पुल 
कोटा रतनपुर मार्ग में चांपी पुल को टूटे 15 माह हो चुका है लेकिन इसको PWD विभाग द्वारा बनाया नही गया था जिसके कारण लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बड़ी गाड़ियों को इस रास्ते से आने जाने में प्रतिबंध लगाया गया है बैरिकेट लगा कर जिससे लोगो को काफी समस्या हो रही है

4किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है 

इस पुल के टूट जाने से बड़ी गाडियो का इस रास्ते से जा पाना मुस्किल हो गया है । सिर्फ बाइक ही इस रास्ते से जा सकता है ऐसे में बडी गाड़ियों को 4 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है । 
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के निरीक्षण के बाद अब इस पुल का निर्माण जल्द होने की उम्मीद जगी है ।

इसे भी पढ़े 

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करे 
और नया पुराने