शिक्षक दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले की सहायक शिक्षक एलबी हिमकल्याणी और व्याख्याता एलबी भुवनलाल साहू राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए

शिक्षक दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले की सहायक शिक्षक एलबी हिमकल्याणी और व्याख्याता एलबी भुवनलाल साहू राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए 


शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 55 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसने से 52 शिक्षक राज्यपाल शिक्षक सम्मान और 3 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार वर्ष 2024:–शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के तीन महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर तीन शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें बिलासपुर जिले की व्याख्याता डॉ रश्मि सिंह धुर्वे को ”डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार”, कबीरधाम जिले के शिक्षक राजर्षि पाण्डेय को ”डॉ मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार”, दुर्ग जिले की उच्च वर्ग शिक्षक डॉ सरिता साहू को ”डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार” प्रदान किया गया

शिक्षक एलबी हिमकल्याणी हुई सम्मानित 

बेमेतरा जिसे से बेमेतरा जिले की सहायक शिक्षक एलबी हिमकल्याणी और व्याख्याता एलबी भुवनलाल साहू राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक एलबी हिमकल्याणी का कुछ समय पहले ही प्रमोशन हुआ है। पहले वह बेमेतरा जिले के सैगोना गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य कर रही थी जिससे उनका प्रमोशन हो कर बेमेतरा जिले के अकोला गांव प्रार्थमिक विद्यालय के प्रधान प्राध्यापक के पद पर किया गया है। 

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित शिक्षा विभाग से अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने